ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में नया ट्विस्ट! रौनक ने विहान की सच्चाई सबके सामने लाकर स्नेहा की शादी तुड़वा दी। लेकिन अब स्मिता ने एक नई साजिश रची है। वह प्रार्थना को अपनी बहन की पढ़ाई के लिए पैसे देने का वादा करती है, लेकिन इसके बदले में एक बड़ी शर्त रखती है। स्मिता चाहती है कि प्रार्थना, रौनक को पायल के करीब लाने में उसकी मदद करे! यह सुनकर प्रार्थना हैरान रह जाती है। क्या प्रार्थना इस शर्त को मानेगी? जानने के लिए देखते रहिए कुमकुम भाग्य!